Duaa Cover SONG with LYRICS| Shanghai | by Maham Waqar

Jo bheji Thi Duaa DOWNLOAD All rights belong to the respective owners of the original song, Jo bheji thi dua. Cover song by Maham Waqar Originally sung by: Arijit Singh & Nandini Srikar Cover by Maham Waqar D.O.P & Post: Zain Irfan, Zenaye Studios Music by: Hassan Abbas Rai & Qasim Dahir @ Soundsky Media Lights: Emad Akram Props: Junaid Afghani

Beirut explosion: how you can help victims in Lebanon तलवारो पे सर वार दिये


LYRICS OF JO BHEJI THI DUA IN HINDI

किसे पुछूँ ? है ऐसा क्यों ?
बेजुबान सा ये जहां है 
ख़ुशी के पल, कहाँ ढूढूं ?
बेनिशाँ सा वक़्त भी यहां है 
जाने कितने लबों पे गीले हैं
ज़िन्दगी से कई फासले हैं 
पसीजते हैं सपने क्यों आँखों में
लकीरें जब छूते इन हाथों से यूँ बेवजह 
जो भेजी थी दुआ
वो जाके आसमां से यूँ टकरा गयी
की आ गयी है लौट के सदा 
जो भेजी थी दुआ
वो जाके आसमां से यूँ टकरा गयी
की आ गयी है लौट के सदा 
साँसों ने कहाँ रुख मोड़ लिया
कोई राह, नज़र में ना आए
धड़कन ने कहाँ दिल छोड़ दिया
कहाँ छोड़े इन जिस्मों ने साए 
यही बार-बार सोचता हूँ तन्हा मैं यहाँ
मेरे साथ-साथ चल रहा है यादों का धुंआ 
जो भेजी थी दुआ
वो जाके आसमां से यूँ टकरा गयी
की आ गयी है लौट के सदा 
जो भेजी थी दुआ
वो जाके आसमां से यूँ टकरा गयी
की आ गयी है लौट के सदा