Mere Naam Tu LYRICS WITH DOWNLOADABLE LINK | Zero | Female Cover | Shreya Jain | ft. Vivart | Team Fotilo Feller

                                          DOWNLOAD

MERE NAAM TU LYRICS IN HINDI 

वो रंग भी क्या रंग है
 मिलता ना जो तेरे होठ के रंग से हुबहू
 वो खुशबू क्या खुशबू ठहरे ना जो
 तेरी सांवरी जुल्फ के रूबरू
 तेरे आगे ये दुनिया है फीकी सी मेरे बिन तू ना होगी किसी की भी
 अब ये ज़ाहिर सरेआम है, ऐलान है..
 जब तक जहान में सुबह शाम है
तब तक मेरे नाम तू जब तक जहान में मेरा नाम है
तब तक मेरे नाम तू जब तक जहान में सुबह शाम है
 तब तक मेरे नाम तू जब तक जहान में मेरा नाम है
 तब तक मेरे नाम तू उलझन भी हूँ
 तेरी उलझन का हल भी हूँ मैं थोड़ा सा जिद्दी हूँ
 थोड़ा पागल भी हूँ मैं बरखा बिजली बादल झूठे झूठी फूलों की सौगातें सच्ची तू है सच्चा मैं हूँ
सच्ची अपने दिल की बातें दस्तख़त हाथों से हाथों पे कर दे तू ना कर आँखों पे पलकों के परदे तू क्या ये इतना बड़ा काम है,
ऐलान है जब तक जहान में सुबह शाम है
तब तक मेरे नाम तू जब तक जहान में मेरा नाम है
तब तक मेरे नाम तू जब तक जहान में सुबह शाम है
तब तक मेरे नाम तू जब तक जहान में मेरा नाम है
तब तक मेरे नाम तू
 मेरे ही घेरे में घूमेगी हर पल तू ऐसे सूरज के घेरे में रहती है
 धरती ये जैसे पाएगी तू खुदको ना मुझसे जुदा तू है
 मेरा आधा सा हिस्सा सदा टुकड़े कर चाहे खाबों के तू
मेरे टूटेंगे भी तू रहने हैं
वो तेरे तुझको भी तो ये इल्हाम है ऐलान है..

Tags:

#phir mujhe dil se pukar tu

 

#Akele Aa Gaye The | Cover | #MyRoomProject2

 

#Circus- Mujhe nhi samajh aata Kyun ??? - Jai Ojha

 

#Ye Shaam Tum Jaisi - Jai Ojha ll A poetic comparison of a woman with the Evening

 

#Nainowale | T-Series Acoustics | NEETI MOHAN | Padmaavat | Bollywood Songs

 

#Tere Liye - Veer-Zaara

 

#15 Gadgets That Will Give You Real Superpowers